ગઝલ,લોકગીત,શેર-સાયરી,કવિતા,ઉર્મિગીત વગેરે તમારી કૃતિ અમને મોકલી આપો તમારા નામ સાથે બ્લોગમા પોસ્ટ કરશું.વોટ્સએપ +91 9537397722/ 9586546474 પર

આજનો મોરલાનો ટહુકો......

Monday, June 29, 2015

एक तेरे इश्क ने पागल बना दिया ......

किसी ने धूल क्या झोकी आँखों मे ,
पहले से बेहतर दिखने लगा है" ।।

°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°

यूं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे...
पता नही था की, कीमत चेहरों की होती है!!'...

°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°

भूल जाए तुमको कोई इरादा नहीं हैं,
तेरे सिवा किसी ने धूल क्या झोकी आँखों मे ,
पहले से बेहतर दिखने लगा है" ।।

°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°

यूं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे . पता नही था की, कीमत चेहरों की होती है!!'...

°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°

भूल जाए तुमको कोई इरादा नहीं हैं,
तेरे सिवा सिकी और से वादा नहीं नहीं हैं,
निकाल देते दिल से शायद तुमको....
मगर इस नादान दिल में दरवाजा नहीं हैं. और से वादा नहीं नहीं हैं,
निकाल देते दिल से शायद तुमको....
मगर इस नादान दिल में दरवाजा नहीं हैं.

No comments:

Post a Comment